नादौन-हमीरपुर NH पर गिरी पेड़ की टहनी, रास्ता बंद

Road closed due to falling tree branch on Nadaun-Hamirpur NH

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन हमीरपुर एनएच पर यहां से करीब 4 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्कूल (Primary school) के बाहर पीपल के पेड़ की भारी-भरकम टहनी गिर जाने से सड़क मार्ग बाधित हो गया। रविवार को हुए इस हादसे में गनीमत यह रही कि सड़क पर चलता कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। इस घटना में स्कूल के सामने एक दुकान और उसके बाहर रखे सामान को भी काफी नुकसान हुआ है। दुकान के मालिक किरपाल ने बताया कि घटना सुबह की है। जैसे ही यह घटना हुई किरपाल व अन्य लोगों ने टहनियों को काटकर एक किनारे की ओर कर दिया तथा बाधित मार्ग को खुलवाया।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बचनबद्धरू कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल

उन्होंने बताया कि अभी भी पेड़ का बड़ा भाग सड़क के बीचों-बीच है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। किरपाल सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि यह बेहद पुराना पेड़ प्राइमरी स्कूल परिसर में सड़क की ओर है, इसकी बड़ी-बड़ी टहनियां (twigs) सड़क के ऊपर हैं। उन्होंने बताया कि वह लोग कई बार इस पेड़ की बड़ी और कमजोर टहनियों को काटने की गुहार लगा चुके हैं क्योंकि यदि कोई टहनी टूटती है तो इससे ना केवल सड़क मार्ग पर चल रहे वाहन इसकी चपेट में आ सकते हैं बल्कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। लोगों ने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम अपराजिता चंदेल (SDM Aparajita Chandel) ने बताया कि समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।