सुंदरनगर-करसोग हाईवे की हालत खस्ता

वाहन चालको को झेलनी पड़ रही परेशानी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में हो रही भारी बारिश के कारण सड़कों की हालत दयनीय होती जा रही है। लेकिन लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की हालत सुधारने के लिए तैयार कोई कदम नहीं उठा रहा है। इस कारण लोगों व वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही कुछ हालात हैं सुंदरनगर से वाया घनोटु, रोहांडा होते हुए करसोग निकलने वाले हाईवे की है। इस सड़क मार्ग से हर रोज हजारों वाहन रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए यहा से गुजरते हैं। लेकिन उन्हें हिचकोले खा कर यह सफर तय करना पड़ता है।

सड़क पर गहरे खड्डे पड़े है जिस में पानी ही पानी भरा है। इस टूटी फूटी सड़क से वाहन चालको को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वही हाइवे पर हादसों का भी खतरा बना हुआ है। लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग और नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार से हाईवे की हालत सुधारने की मांग की है। लेकिन इसके बावजूद भी हाईवे की हालत खस्ता बनी हुई। लोगों ने एक बार फिर से प्रशासन और स्थानीय विधायक से मांग की है कि हाईवे की हालत जल्द से जल्द सुधारी जाए ताकि यहां से हर रोज गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानी न झेलनी पड़े।

जय देवी के स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से सुंदरनगर से जयदेवी, रोहांडा, करसोग सड़क की हालत दयनीय बनी हुई। उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग को सड़क की हालत सुधारने के लिए आग्रह किया गया लेकिन उसके बावजूद भी विभाग द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सड़क पर गहरे खड्डे पड़े हैं जिस कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से सड़क की हालत जल्द सुधारे जाने की मांग की है।