लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़क

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने प्रैस वार्ता में बताया कि 2015-16 की एमएलए पनोल्टी में डाली गई नवार्ड द्वारा नवांनगर, अंबाला , चनोबरी ,बैद का जोड़ ,पैहरूड , तमडोह, की 1008.98 लाख रुपए की लगता से बनने वाले सड़क की राशि स्वीकृत करवा दी गई है। सड़क को नवार्ड द्वारा स्वीकृत करवाई गई शशि स्वीकृत करवाए जाने से ये सड़क बगलैहड, रतवाड़ी ,सरोर , मितीयां, और आस पास की अन्य पंचायतों को भी ये सड़क आपस में जनता को आने जाने की सुविधा प्रदान मिलेंगी।


ठाकुर ने बताया कि ये जनता की बहुत बड़ी डिमांड और समस्या थी जिसको की अब जल्द हल करवा दिया जाएगा और जनता को इस सड़क को बनने की बड़ी देर से उम्मीद थी जो कि आज पूरी हो गई। उन्होंने बताया की इस सड़क के बनने से जनता को आने जाने की दूरी ख़त्म होगी कहा कि ये सड़क चंगर पहाड़ को आपस में कम दूरी का सफर तय करवाए और इस सड़क के बनने से लगभग 10 हजार की आबादी को सुविधा उपलब्ध होगी ओर जनता ने कई बार इसको जल्दी से जल्दी बनाने की भी डिमांड रखी थी और पहले भी बरसात के मौसम में जनता को अपने घरों को पैदल ही जाना पड़ता था। जो कि अब इस सड़क के बनने से जनता को बहुत लाभ होगा।

इस सड़क का कार्य जो काफी समय से लटका हुआ था जनता को असुविधा का सामना करना पड़ता था इसके लिए जनता ने कई बार अपनी समस्या को मेरे पास रखा था और अपने विधायक कार्य काल 2015-2016 ,2 एमएलए पनोल्टी में डाला था और जो कि अब इसको नाबार्ड को मंजूर करवाने के लिए नाबार्ड को भेजी थी और सरकार द्वारा अब इस सड़क को मंजूरी दिलवा दी गई है। अब इस सड़क के जल्दी से जल्दी टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा कर इसके कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा ताकि जनता ने इसके लिए राशि उपलब्ध करवाने के के लिए धन्यवाद किया। ठाकुर ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए धन का प्रावधान किया गया है और उन्होंने बताया कि पंचायतों में बिजली,पेय जल और सड़कों की समस्या का लगभग समाधान कर दिया गया है। इस सड़क की जनता को बहुत बडी समस्या थी जिसका की अब जल्द समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की अन्य समस्याओं को भी जल्द से जल्द हल करवा दिया जाएगा। बचे हुए कार्यों को जल्दी से जल्दी करने के संबधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं।


ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है और नालागढ़ प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है। उन्होंने बताया कि भिन-भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है। उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं और जो सड़के बनी है उन्हें पक्का किया जा रहा है और जहां पर अभी कच्ची है उनको भी जल्दी से जल्दी पक्का करवाने के लिए राशि को भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि नालागढ़ विधान सभा चुनाव क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जायेगा।