मझीण में एक वर्ष से नहीं बनी रास्ते की पुली

बरसात में फिर होगी वाहन चालकों को भारी परेशानी

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ की हड्डी होती हैं, कहा जाता है जिस क्षेत्र में सड़कें नहीं होती, वहां विकास का पहिया नहीं घूम पाता। ज्वालामुखी उपमंडल के चंगर क्षेत्र की तहसील मझीण से सुजानपुर को जाने वाली सड़क पर गांव रिड़ी में पिछले एक वर्ष से सड़क की पुलिया टूटी हुई है, लेकिन एक वर्ष बीत जाने पर भी संबंधित लोक निमार्ण विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं करवाया गया।

ज़ब यह पुलिया टूटी थी तो सड़क के पास से सम्पर्क मार्ग बना दिया गया, लेकिन बरसात में इस सड़क से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है और अकसर दुर्घनाएं बढ़ जाती हैं। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग कुम्भकर्णी नीद सोया है। ग्रामीणों ने बताया की बरसात में सड़क कीचड़ में बदल जाती है और यहां से वाहनों का निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीणों ने बताया की यदि यह सड़क बंद हो जाती है, तो उन्हें 50 किलोमीटर घूम कर ज्वालामुखी जाना पड़ेगा। मझीण के चंगर क्षेत्र में जहां अभी भी कई सड़कों की खस्ता हालत बनी हुई है। प्रतिदिन इस सड़क पर दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जबकि लोक निर्माण विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है ओर न ही इस सड़क पर कोई मरम्मत कार्य किया जा रहा है। लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की दशा सुधारी जाए, ताकि लोगों को राहत मिले और वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त न हो पाएं।