S. M. Eye Hospital ने किया फ्री आई चेक अप कैंपों का सफल आयोजन

प्रदेश का कोई भी नागरिक आंखों की रोशनी से न रहे वंचित

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

S. M. Eye Hospital (कांगड़ा) के निर्देशक व चीफ आई सर्जन डॉक्टर संदीप महाजन ने बताया कि बीते फरवरी महीने में S.M. Eye Hospital के सौजन्य से 25 से ज्यादा फ्री आई चेक अप कैंपों का सफल आयोजन किया गया। यह कैंप जिला कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर के दूर-दराज के क्षेत्रों में आयोजित किए गए। यह कैंप जिला के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों जैसे :- तपोवन, टोनी देवी हमीरपुर, ककीरा, मनेयी, तियारा, रेहलू, गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज रेत, बोह दरीनी, चढ़ी, घुमारवीं, नादोन, बलाना, पीर सलूही मज्यार, गोरड़ा, कोल्हापुर इत्यादि क्षेत्रों में आयोजित किए गए। इन कैंपों में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व आंखों का निरीक्षण करवाया। इन कैंपों में 2500 से ज्यादा मरीज ने आंखों का निरीक्षण करवाया।

S. M. Eye Hospital की टीम में ओप्योलमिक ऑफिसर अंजू मोंगरा, अमिताभ छाबड़ा, सुनील राणा, प्रणवम डडवाल, शिवानी ठाकुर, प्रियंका सैनी, व सहयोगी स्टाफ में दयाल सिंह, रविंद्र कुमार, अजय भाटिया, गुरमेज, सूरज प्रकाश सभी ने मिलकर 2500 से ज्यादा मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो बीमारियां सामने आईं उससे संबंधित दवाइयां S.M. Eye Hospital के सौजन्य से मुफ्त बांटी गई। इन कैंपों में मरीजों की आंखों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न बीमारियां सामने आई जिनमें मुख्यता सफेद मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, आंखों के परदे से संबंधित बीमारियां व छोटे बच्चों में Online Classes व screening time ज्यादा देने की वजह से आंखों से पानी चलना, आंखों की रोशनी का कम होना जैसी बीमारियां पाई गईं।

S. M. Eye Hospital के निदेशक डॉक्टर संदीप महाजन ने बताया कि जो मरीज गरीबी रेखा से नीचे चल रहे हैं या जिनकी वित्तीय दशा खराब है उनका इलाज हिम्केयर स्वास्थ्य बीमा योजना व आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। ECHS के अंतर्गत रिटायर्ड फौजी भाइयों एवं उनके आश्रितों का इलाज 2006 से निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में इतने ज्यादा फ्री आई चेकअप कैंपों को लगाने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक की आंखों की रोशनी को बचाना है। उनका यह भी कहना है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक आंखों की रोशनी से वंचित न रहे वह दृष्टिहीन न हो।

25 से ज्यादा फ्री आई चेक अप कैंपों के सफल आयोजन के लिए सभी जिला व स्थानीय पंचायत क्षेत्रों के प्रधान, उप-प्रधान, समाज सेवी संस्थाओं, समाज सेवकों व कैंपों में आए दूर दराज के क्षेत्रों के मरीजों ने S. M. Eye Hospital के निदेशक डॉक्टर संदीप महाजन व उनकी टीम का धन्यवाद किया ।

डॉक्टर संदीप महाजन, डॉक्टर मनीला महाजन (M.S.) व सभी स्टाफ के सदस्यों की कड़ी मेहनत के कारण S.M. Eye अस्पताल, NABH की मान्यता प्राप्त करने वाला प्रदेश का प्रथम आखों का अस्पताल बन गया है, जिसका गर्व सब प्रदेश बासियों को है। मेडिकल आई टूरिजम को विकसित करने मे यह मान्यता मील का पत्थर भविष्य मे सिद्ध होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें