हिमाचल : गिनीज वर्ल्ड बुक में सचित और नीरव का नाम हुआ दर्ज

विनय महाजन। नुरपुर

नुरपुर शिवसेना हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सचित शर्मा ने नूरपुर, सुलियाली गांव के निवासी मेजर नीरव पठानिया के हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक टाइटल में अपना नाम दर्ज कराने पर आज हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी है। गौरतलब है कि मेजर नीरव ने लेह लद्दाख से मनाली तक की सबसे तेज एकल साइकिल यात्रा में चालक दल के सदस्य के रूप में भाग लिया था । यह रिकॉर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू (साइकिल चालक) ने हासिल किया है। जिन्होंने 11 अक्टूबर 2020 को 35 घंटे और 32 मिनट में लगातार साइकिल चलाने के साथ अपने दल के साथ यह विश्व रिकॉर्ड खिताब हासिल किया है।


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विश्व रिकॉर्ड को मापने, सत्यापित करने और रिकॉर्ड करने के सभी प्रयासों को 1954 से दुनिया भर में रिकॉर्ड कर रहे हैं । क्रू टीम के साथ मेजर नीरव और लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने जिस रिकॉर्ड में भाग लिया। वह अब गिनीज रिकॉर्ड डेटाबेस के साथ रखे गए 40,000 विश्व रिकॉर्ड में से एक है। गिनीज रिकॉर्ड्स द्वारा हर महीने प्राप्त हजारों आवेदनों में से केवल 5% ही इसे आधिकारिक प्रविष्टि करने में सक्शम हो पाते हैं l यह भारत के लिए और हिमाचल व उनके गांव के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह प्रयास निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा।