मैहला में स्कूली बच्चों को ठण्ड से बचाव के लिए सराहन पंचायत के प्रधान ने किए ये काम

Sarahan Panchayat head did this work to save school children from cold in Mahla

उज्जवल हिमाचल। चंबा

जिला चम्बा के विकास खण्ड मैहला की ग्राम पंचायत सराहन के प्रधान द्वारा गौकुल संस्था के संयुक्त तत्वाधान से बच्चों के लिए एक अनूठी पहल की है। स्कूली बच्चों को ठण्ड से बचने के लिये पंचायत ने करीबन 250 स्कूली बच्चों को गर्म कोट वितरित किए गए। साथ ही एक-एक कक्षा को एक-एक हीटर भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को देखने सैकड़ां की संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे जहां पर उनके लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत घर सराहन से ग्राम सभा हॉल में करवाया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सराहन के सबसे बजुर्ग सिंघू राम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि को शॉल टॉपी से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवासी में वार्षिक पारितोषिक वितरण सामारोह का आयोजन

इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत सराहन पवन कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम गौकुल संस्था चम्बा के सहयोग से करवाया गया। इसके आलावा उन्होने यह भी घौषणा की कि अप्रैल के बाद नई कक्षाओं में बच्चों को प्रति विषय कॉपियां वो अपनी और संस्था की और से देंगे। इस मौके पर पहुंचे करियां वार्ड के जिला परिषद मनोज कुमार मनु ने सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये पंचायत प्रधान व सभी वार्ड सदस्यों को बधाई दी। साथ में उन्होने अपनी तरफ से अगले वित्तीय वर्ष में सराहन पंचायत में लाइब्रेरी खोलने के लिए एक लाख रु० देने की भी घोषणा की।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।