सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में होम आइसोलेशन किट वितरण का किया शुभारंभ

आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को दी जाएगीं किट्स

उज्जवल हिमाचल। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने टाउन हॉल ऊना में होम आइसोलेशन किट वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 11 आशा कार्यकर्ताओं को 45 होम आइसोलेशन किट्स वितरित कीं। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके क्षेत्र के अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोविड मरीजों को यह किट्स प्रदान की जाएंगी, ताकि वह घर पर रहकर ही बेहतर इलाज करा सकें। होम आइसोलेशन किट में मरीज के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा आवश्यक दवाइयां पैक की गई हैं। इसके अतिरिक्त किट में च्यवनप्राश का डिब्बा, सैनिटाइजर की बोतल, होम आइसोलेशन बुकलेट, तथा ट्रिपल लेयर मास्क भी शामिल हैं। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड मरीजों की बेहतर देखभाल व उनकी सुविधा के लिए अनेकों प्रयास कर रही है। जहां एक ओर संचार के विभिन्न माध्यमों से कोविड के लक्षणों, बचाव व उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, तो वहीं इस दिशा में प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतित है। इसी दिशा में हाल ही में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला में होम आइसोलेशन किट वितरण की शुरुआत की है।

किट में मिलेगा ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, दवाएं, सेनेटाइजर च्यवनप्राश व बुकलेट

सत्ती ने बताया कि स्वास्थ्य खंड ऊना के तहत लगभग 50 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इन सभी मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किटों के वितरण का कार्य आज से आरंभ किया गया है। आशा कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से यह किट्स शीघ्रता के साथ होम आइसोलशन में उपचार करवा रहे मरीजों को उपलब्ध करवा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन किट्स से लाभान्वित होकर मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होकर सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों व जन सहयोग से कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी भी ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
इस अवसर पर ऊना मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, महामंत्री राज कुमार पठानिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, रमण कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।