सत्ती ने बहडाला में 35 लाख से बनने वाली पेयजल योजना का किया भूमि पूजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने साेमवार काे ग्राम पंचायत बहडाला में 35 लाख से बनने वाली पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस योजना के बनने से लगभग एक हजार की आबादी को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में गौशाला को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस योजना के निर्माण से इस गौशाला के साथ-साथ चताड़ा के साथ लगती बस्तियों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान बहडाला में 7 पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की सौगात मिली है।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन योजनाओं पर लगभग 3.50 करोड़ खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि रावमापा बहडाला में लगभग एक करोड़ की लागत से साईंस ब्लॉक बनाया गया है तथा यहां पर लगभग 1.50 करोड़ की लागत से स्टेडियम तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलर मार्केट से बहडाला के संपर्क मार्ग का 2.68 करोड़ से सुधारीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के तहत करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर हैं।

यह भी देखें : बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, सड़के बन्द होने पर यातायात पूरी तरह से ठप…

उन्होंने बताया कि पेखूबेला में 500 करोड़ लागत से तैयार इंडियन ऑयल टर्मिनल के शुरु होने से कई 87 ट्रांसपोर्टर्स को रोजगार मिला है। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय का निर्माण अपने अंतिम चरण पर है और शीघ्र ही इसका कार्य पूर्ण करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, बहडाला के प्रधान रमेश चंद व उपप्रधान अविनाश, एक्सईएन आईपीएच नरेश धीमान, पूर्व उपप्रधान सुरेश कुमार, वार्ड सदस्य बलबिंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, रंजना देवी, सुमन व अनीता रानी के अलावा राम मूर्ति व राकेश कुमार उपस्थित रहे।