केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई गरीबों के लिए योजनाएं धरातल पर हो रही फेल

चैन गुलेरिया। ज्वाली

भले ही केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई है लेकिन धरातल पर जीरो साबित हो रही है। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना से हर घर को नल के जरिए पानी पहुंचाना है लेकिन इस योजना को हिमाचल सरकार के विधायकों ने अपने घर की योजना समझ रखा है। यह योजना विधायक की मर्जी के बिना किसी को नहीं मिल सकती।

ऐसा ही एक मामला ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के गांव चलवाड़ा के निवासी लेख राज स्पुत्र हरिया राम एससी बिरादरी से संबंधित जोकि विधायक अर्जुन सिंह का गृह क्षेत्र भी है का पाया गया है। शिकायतकर्ता लेख राज ने बताया कि लगभग पांच छः महीने पहले मैंने जल जीवन मिशन के तहत नलका ऑनलाइन करवाया था। लेकिन आज दिन तक नहीं लगा जिसके संबंध में जल शक्ति विभाग के कई चक्कर काट चुका हूं।

इसके इलावा विधायक अर्जुन सिंह तीन चार बार अपना रोना रो चुका हूं, लेकिन लॉलीपोप के सिवाए कुछ नहीं मिला। अब सवाल यह उठता है कि विधायक से गुहार लगाने के बाद भी विभाग केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन की योजना को दरकिनार कर रहा है तो दाल में तो कुछ काला है।

बड़ी हैरत की बात है कि पानी का ओवरहेड टैंक लेख राज के घर से मात्र पांच छः मीटर की दूरी पर है और घर से मात्र 10 फूट की दूरी से पानी की सप्लाई की पाइप गुजर रही। केवल आधी पाइप से इस गरीब व्यक्ति को नलका लग सकता है।

याद रहे कि शिकायत कर्ता को सरकार द्वारा 6 मरले जमीन अलाटमेंट हुई थी और वहां पर घर बनाकर रह रहा है। यह व्यक्ति एससी बिरादरी से संबंध रखता है और इसके आस पास 20-25 घर एससी बिरादरी के है सभी के घर इस योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन यह गरीब परिवार इस योजना से वंचित क्यों? यह काफी संदेहपूर्ण मामला है जिसे गहनता से लेना चाहिए।

जब इस संदर्भ बारे उपप्रधान राजिंदर सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने लेखराज की फाइल त्यार करके विभाग के पास जमा करवा दी थी और इस गरीब का नलका लगाने के लिए कई बार सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता से भी गुहार लगा चुका था तो अंत में मैं अधिशाषी अभियंता के पास गया तो उन्होंने साफ बता दिया कि आपको विधायक के पास जाना होगा तभी ही नलका लग पाएगा।

इस बारे जब विधायक अर्जुन सिंह से दूरभाष से संपर्क करना चाहा तो चार पांच बार फोन करने के बावजूद फोन नहीं उठाया

जब इस संदर्भ के बारे में अधिशाषी अभियंता डॉक्टर राहुल दुबे से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे कोई जानकारी न है और आपके माध्यम से पता चला है। इसकी जांच पड़ताल करने के बाद नियमानुसार शीघ्र ही नलका लगा दिया जाएगा।