हिमाचल में फिर से खुले स्कूल

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल की जयराम सरकार की कैबिनेट फैसले के बाद आज से हिमाचल प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को फिर से खोल दिया गया हैै। प्रदेश में कोविड के घटते मामलों व पड़ोसी राज्यों द्वारा स्कूल खोले जाने के बाद प्रदेश कैबिनेट ने यह फैसला लिया था। जिसको लेकर एसओपी भी जारी की गई है। वहीं सरकार के आदेशों के बाद बिलासपुर जिला के स्कूल भी छात्रों के लिए खोल दिये गए है और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सप्ताह के पहले तीन दिन 10वीं व 12 वीं और आखिरी तीन दिन 09वीं व 11वीं कक्षा लगाई जाएगी।

वहीं स्कूल खुलते ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय बिलासपुर के 10वीं व 12वीं क्लास के छात्र ऑफलाइन कक्षाओं के लिए मास्क पहनकर स्कूल पहुंचे और थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड फ्री सेनेटाइस के बाद ही कक्षा में गए। वहीं स्कूल आने पर छात्रों में अलग खुशी नजर आयी और ऑनलाइन कक्षा से बोर हो चुके छात्र ऑफलाइन कक्षाएं लगाने के लिए उत्साहित नजर आए।

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल जीवन ज्योति शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है और छात्रों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड फ्री सेनेटाइजर की व्यवस्था सहित सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है.