SDM ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी में वाइपर उठाकर चलाया सफाई अभियान

SDM ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी में वाइपर उठाकर चलाया सफाई अभियान

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी (Jwalamukhi Temple) मंदिर में आज एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा (Dr Sanjeev Sharma) ने मंदिर परिसर में मोर्चा संभाला और वाइपर उठाकर सफाई अभियान चला दिया। एसडीएम संजीव शर्मा माता ज्वाला के दरबार में सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं और आज बारिश के बाद गीले फर्श को सुखाने के लिए उन्होंने वाइपर उठाकर सफाई अभियान चला दिया।
उनके इस कार्य से यहां आने वाले श्रद्धालु, पुजारी वर्ग व स्थानीय लोगों ने उनकी प्रशंसा की। मन्दिर में मौजूद अन्य सफाई कर्मचारियों को भी उनसे सीख लेनी चाहिये कि कैसे एक अधिकारी अपने कार्य से हटकर सफाई अभियान चला रहा है।

यह खबर पढ़ेंः गोवा के प्रतिनिधिमंडल ने किया हिमाचल विधानसभा का दौरा, जानी ई- विधान की बारीकियां

उनका यह कार्य मोबाइल में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल भी हो रहा है। मंदिा के पुजारी ने बताया कि एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा रोज ज्वाला मां की आरती में दर्शन करते हैं और मां को प्रमाण करके अपने उपमंडल कार्यालय में कार्य करते हैं।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।