हिमाचल-पंजाब सीमा के सभी बॉर्डर किए सील

Sealed all borders of Himachal-Punjab border
हिमाचल-पंजाब सीमा के सभी बॉर्डर किए सील

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर हिमाचल-पंजाब सीमा पर सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। पंजाब और हिमाचल सीमा पर जिला बिलासपुर के अंतर्गत 9 नाके लगाए गए हैं। तीन टीमें फ्लाइंग स्क्वायड और 3 टीमें एसएसटी की नियुक्त की गई है।

जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से प्लान तैयार किया गया है ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हो सके।

यह बात आज डीआईजी मंडी मधु सूदन ने पुलिस विभाग के साथ बैठक करने के उपरांत और बॉर्डर एरिया पर निरीक्षण करने के बाद माता नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।

यह भी पढ़ें : “यह रिश्ता क्या कहलाता है” की इस अदाकारा ने की आत्महत्या

डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है क्योंकि जिला बिलासपुर का यह क्षेत्र पंजाब के साथ सटा है। इसके चलते यहां पर किसी भी प्रकार का कोई अवैध नशा हिमाचल में प्रवेश ना करें, इसके अलावा पूरी तरह से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसको लेकर के पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और आज उन्होंने डीएसपी शेर सिंह के साथ और थाना कोट प्रभारी गौरव शर्मा के साथ बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया व बैठक भी की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी भी जारी किए।
संवाददाताः-सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।