शराब माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Major action on liquor mafia led by SP Noorpur Ashok Ratna
एसपी नूरपुर अशोक रत्न की अगुवाई में शराब माफिया पर बड़ी कार्यवाही

इंदौरा : हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग गई है और चुनावों की तिथियां भी घोषित हो गई हैं। ऐसे में प्रशासन नशा माफियाओें के खिलाफ एक्शन मोड में आ गया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न की अगुवाई में थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह, थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा व उनकी टीम ने नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव छन्नी बेली व गगवाल में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने करोड़ों की कच्ची शराब लाहन को नष्ट किया। सैंकड़ों प्लास्टिक के ड्रम जो कि लाहन बनाने के लिए प्रयोग में लाए गए थे और शराब बनाने की भठियां कब्जे में लिए व कार्यवाही अभी जारी है।

यह भी पढ़ें : “यह रिश्ता क्या कहलाता है” की इस अदाकारा ने की आत्महत्या

संवाददाता : दिनेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।