सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को सत्ता की धौंस दिखाकर वोट मांगना आचार संहिता का उल्लघंन:संजीव गुलेरिया

Seeking votes by threatening government employees-officers is a violation of the code of conduct: Sanjeev Guleria
सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को सत्ता की धौंस दिखाकर वोट मांगना आचार संहिता का उल्लघंन:संजीव गुलेरिया

नूरपुरः सेवारत सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को सत्ता की धौंस दिखाकर, हम सरकार रिपिट कर रहे हैं, कह कर और यह कहना कि देख लेंगे चुनाव के बाद। इस प्रकार धमकाना और वोटर को प्रभावित करना शरेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

यह बात नूरपुर में आज डॉ. संजीव गुलेरिया प्रदेश अध्यक्ष न्यू पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश ने चुनाव आयोग से इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। डाक्टर गुलेरिया ने चुनाव आयोग संविधान अनुसार उचित कार्रवाई करने की मांग की है। डाक्टर संजीव गुलेरिया ने कहा कि यह सब चुनाव में भाजपा की निश्चित हार को देखते हुए बौखलाहट का परिणाम है।

यह खबर पढ़ेंः पेपर लीक मामले में गिनीज बुक रिकॉर्ड में लिखा जाएगा जयराम का नाम: कौल सिंह ठाकुर

ऐसे हथकंडे अपना कर सत्ता वापसी संभव नहीं है। कर्मचारी अधिकारी वर्ग को डरा धमकाकर इस का उल्टा असर पड़ेगा। डाक्टर संजीव गुलेरिया ने सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी वर्ग से और सेवारत कर्मचारियों-अधिकारियों से निवेदन किया है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए अपने परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों से सविनय निवेदन करें कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संगठन कांग्रेस पार्टी ने ही अपने चुनाव घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रमुखता पर बल दिया है।

संवाददाताः विनय महाजन
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।