नापाक हरकत: सीजफायर उल्लंघन में 3 जवान शहीद, 5 घायल

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में भारत के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य सैनिक घायल हैं। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया। इसमें दो जवान शहीद हुए और चार घायल हो गए।

  • नौगाम सेक्टर और पुंछ जिले में बिना उकसावे की गोलीबारी
  • भारतीय सेना ने दिया इसका मुंहतोड़ जवाब

इससे कुछ समय पहले, पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में भारी गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया था, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।

पुंछ जिले में सीजफायर उल्लंघन की जानकारी देते हुए एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने मनकोट एवं कृष्णा घाटी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी में लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए।