वरिष्ठ नागरिक हमारा स्वाभिमान, सभी करें इनका सम्मान-राम लाल वालिया

Senior citizens are our self respect, everyone should respect them - Ram Lal Walia
वरिष्ठ नागरिक हमारा स्वाभिमान, सभी करें इनका सम्मान-राम लाल वालिया

जोगिंद्रनगरः वरिष्ठ नागरिक हमारा स्वाभिमान है, सभी इनका सम्मान करें। ऐसी उपेक्षा रोटरी कल्ब के सम्मान समारोह में अध्यक्ष राम लाल वालिया ने करते हुए कहा कि परिवार के हर बजुर्ग के द्वारा दी गई शिक्षा से हम अपनी खुशियां सहेजते हैं। कहा कि जिस समाज में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान नहीं होता, वहां के विकास पर विराम व परिवार में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान कभी नहीं आ सकता।

उन्होंने उपमंडल के पांच वरिष्ठ नागरिकों को अपने सहयोगियों के साथ रोटरी अवार्ड से सम्मानित करते हुए बताया कि बजुर्ग सामाजिक धरोहर के रूप में हमें आईना दिखाते हैं। जिनका सम्मान बेहद जरूरी है। शुक्रवार को रोटरी क्लब के तत्वाधान से आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर रहे।

यह भी पढ़ें : पंजीकृत हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में जमा कराएंः रिटर्निंग अधिकारी

अजय ठाकुर, सचिव एनआर बरवाल ने कहा कि बजुर्ग परिवार की मजबूत नींव होते हैं। इनके होते हुए रौनक घर में ही नहीं बल्कि समाज में भी रहती है। उन्होंने समाज के हर बजुर्गों को हर घर की परंपरा बताते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटेरियन अमर सिंह जसवाल, वाईएस राठौर, विनोद, रणजीत सिंह कटोच, अमर सिंह जसवाल, एसके ठाकुर, भाग सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी कल्ब के अध्यक्ष भाग चंद ने की।

रोटरी अवार्ड से इन्हें मिला सम्मान:

रोटरी कल्ब के सम्मान समारोह में द्राहल निवासी कैप्टन देशराज वर्मा को उनकी सामाजिक कार्यों में बढ़ती सहभागिता पर रोटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के साथ क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले वरिष्ठ नागरिक रमेश बंटा को रोटरी कल्ब ने सम्मानित किया।

शारीरिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक ज्ञान चंद विष्ठ व बंसी राम धरवाल को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पशु चिकित्सा विभाग से सेवा निवृत रामरखा निवासी गुम्मा को भी रोटरी अवार्ड से नवाजा गया। शुक्रवार को रोटरी अवार्ड से पुरस्कृत वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने विचार रखते हुए अपने अनुभव को सांझा किया और समाज में वरिष्ठ नागरिकों को आ रही चुनौतियों पर अपनी बात रखी।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।