डलहौज़ी के विकास की परिभाषा है विधायिका आशा!

The definition of Dalhousie's development is the legislature's hope
आशा कुमारी ने नुक्कड़ सभाओं को किया सम्बोधित

बनीखेतः डलहौज़ी की विधायिका आशा कुमारी ने शुक्रवार को गांव डडर, त्रिभोल, संगनी, लंगेरा का दौरा किया। उन्होंने इन सभी गांवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनबल की ताकत ही सर्वाेपरि है।

वहीं, विकास की बात करें तो विधायिका आशा कुमारी ने डलहौज़ी को एक नया अवतार दिया है। उन्होंने विकास के बारे में बताते हुए कहा, जब मैं यहां बहु बनकर आई थी तब हमारे पास कच्ची सड़क भी मुश्किल से थी, अब हालात आपके सामने है। अब लगभग हर गाँवों में पक्के रास्ते पहुँचाने की हमने भरपूर कोशिश की है।

ग्राम प्रधान उत्तम सूर्यवंशी ने इस मौके पर कहा, सबकी आशाओं की आशा है, डलहौज़ी के विकास की परिभाषा है। जिनके लिए कुछ भी असंभव नहीं वो सिर्फ और सिर्फ आशा है। वहीं, इस मौके पर बीजेपी की भ्रष्ट नीतियों से तंग आकर जमील मोहम्मद ने कांग्रेस के जनबल का साथ चुना।

यह भी पढ़ेंः  डोडूवाल युवक हत्याकांड में 4 युवक गिरफ्तार

डडर गांव के किहार पंचायत में लोगों को सम्बोधित करते हुए आशा कुमारी ने कहा, जनबल की ताकत का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इस गाँव के पुरखे भी बीजेपी के साथ थे लेकिन अब इस गाँव के बहुतायत लोग कांग्रेस के साथ डट कर खड़े हैं।

इसी बीच बीजेपी की भ्रष्ट नीतियों से तंग आ कर दापु राम, चतुर राम, ज्ञान चंद, शिशु कुमार, हंस राज, सुरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, तिलक राज, बिंद्रो राम, मीरा, सीमा, अनिता देवी, सपना, रानो देवी ने कांग्रेस के साथ आने का निर्णय लिया।

गांव त्रिभोल के किलोड़ पंचायत जहां लोगों के हुजूम के बीच विधायिका आशा कुमारी का नाम गूंज रहा था। यहां पूरा गांव ही कांग्रेस के जनबल के साथ खड़ा है तथा बहुतायत लोगों का कहना था कि विधायिका आशा कुमारी की वजह से यहां इतना विकास देखने को मिलता है।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।