‘जय अजय, तय अजय‘ के रंग में रंगा नूरपुर

नूरपुरः कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है जिसके चलते शुक्रवार को पंचायतों का दौरा करते हुए दुमाल, अघार, टियुकर और टूंड गांव में अजय महाजन ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। गौरतलब है की प्रतिदिन नुक्कड़ सभाओं के द्वारा अनेकों लोग

अजय महाजन से जुड़ रहे हैं और अपनी समस्याओं की चर्चा उनसे कर रहे हैं। अजय महाजन ने नुक्कड़ सभा में कांग्रेस पार्टी के विकास के दृष्टिकोण को सांझा किया और नूरपुर में हर वर्ग के विकास के लिए सबको आश्वासन दिया।

अजय महाजन ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने कुछ दिया है तो महंगाई दी है जिसके कारण महंगाई बोहोत बढ़ गई है और आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है। अपनी रोजगार सृजन की पहल पे विशेष जोर देते हुए अजय महाजन ने सभी को आश्वस्त किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पे ध्यान देने के अलावा रोजगार के नए अवसर उनकी प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ेंः डलहौज़ी के विकास की परिभाषा है विधायिका आशा!

इसके साथ साथ प्रदेश में किए गए कांग्रेस पार्टी के वादों पर चर्चा करते हुए अजय महाजन ने हर घर लक्ष्मी के अंतर्गत महिलाओं के लिए प्रति माह 1500 की राशि को एक बहुत महत्वपूर्ण एलान बताया। अजय महाजन ने सभी महिलाओं को आश्वस्त किया के उनके प्रगति के लिए कांग्रेस पार्टी हर कदम पे साथ खड़ी है क्योंकि कांग्रेस का संकल्प हर वर्ग का विकास है।

गौरतलब है कि नुक्कड़ सभा का दौरा करते हुए ‘जय अजय, तय अजय’ की आवाज़ सभी पंचायत और गांव तक पहुंच रही है। साथ ही साथ अजय महाजन ने पूरे नूरपुर में धनशक्ति के खिलाफ जनशक्ति को मजबूत करने का एहम संदेश भी दिया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।