श्याम वर्मा ने सीनियर फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जमानाबाद मिंजर मेले के दूसरे दिन सीनियर फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करने के लिए समाजसेवी श्याम वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, मेला कमेटी की ओर से श्याम वर्मा को फूल माला मिंजर और पगड़ी पहनाकर मंच पर स्वागत किया गया। श्याम वर्मा ने मेला कमेटी और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की मेलों के आयोजन से आपस में भाईचारे की भावना उत्पन्न होती हैं मेले हमारी ऐतिहासिक संस्कृति को दर्शाते हैं और इस तरह के आयोजन कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष किए जाते हैं इसके लिए कमेटी बधाई के पात्र हैं।

श्याम वर्मा ने मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 दिए। मेला कमेटी प्रधान अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया मिंजर मेले में हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वालीबॉल और महिला वर्ग में रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर इत्यादि खेलों का आयोजन मेला कमेटी के द्वारा करवाया जा रहा है और 29 जुलाई तथा 30 जुलाई को मिंजर स्टार नाइट में हिमाचल के कलाकार संजीव दिक्षित, धीरज शर्मा, मोहित गर्ग, राकेश ठाकुर, सौरव शर्मा, संजीव कुमार, गौरव पठानिया, सुरेंद्र कपूर, अनिखिल रॉयल, जानवी चौधरी, हंसराज, अरबिंद तथा मंच संचालन की भूमिका एंकर संदीप चौधरी निभाएंगे। हिमाचली कलाकार मिंजर स्टार नाइट में अपनी आवाज के जादू से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

इस अवसर पर मेला कमेटी प्रधान अशोक कुमार, विपिन पाल, राकेश पनियारी, सुरेंद्र पनियारी, हरजीत, हरि सिंह, बलवीर, अमर सिंह, सुनील कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह, तिलक राज, अजय, कमलजीत, सुभाष, पठानू राम, नरेश, दीप, अशोक कुमार, सुदेश, मोनू, ईश्वर, विट्ठल, राज, विजय, अक्षय, इत्यादि अनेक मेला सदस्य मौजूद रहे।