CSIR-IHBT पालमपुर में सातवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन

Seventh Ayurveda Day organized at CSIR-IHBT Palampur
मुख्‍य थीम “हर दिन हर घर आयुर्वेद” है

पालमपुर: सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर में 7वां आयुर्वेद दिवस 14 अक्‍तूबर 2022 को आयोजित किया गया। इसका आयोजन आयुष मंत्रालय द्वारा हर साल धनतेरस के उपलक्ष्य पर किया जाता है। इस वर्ष के कार्यक्रम की मुख्‍य थीम “हर दिन हर घर आयुर्वेद” है ।

समारोह में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्‍थान, मंडी के सहायक निदेशक डॉ. राजेश संद ने आयुर्वेद आहार विषय पर अपने संबोधन में दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले आहार के बारे में विस्‍तार से विवेचन किया तथा श्रोताओं की जिज्ञासाओं का त्‍वरित समाधान भी बताया।

यह भी पढ़ेंः  कृषि महाविद्यालयों में प्राकृतिक खेती होगी पाठ्यक्रम में शामिलः कुलपति

डॉ. अनुभा चांदला, अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) ने अपने संबोधन में आयुर्वेद आधारित मानव प्रकृति पर अपने व्‍याख्‍यान में कफ, पित एवं वात प्रकृति के अनुसार उपचार एवं आहार संबन्‍धी जानकारी प्रदान की। यही ही नहीं, इस अवसर पर प्रकृति परीक्षण कैम्‍प का भी आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रतिभागियों का चिकित्‍सीय परीक्षण करके आहार एवं उपचार के बारे में मार्गदर्शन भी किया गया। संस्‍थान के स्‍टाफ एवं शोध छात्रों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागेदारी की तथा लाभ उठाया।

संस्‍थान के वैज्ञानिक डॉ. योगेन्‍द्र पदवाड़ ने संस्‍थान के निदेशक डॉ. संजय कुमार की ओर से इस आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्‍थान, मंडी की टीम आभार व्‍यक्‍त किया और भविष्य मे इस प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित हों ऐसी आशा व्यक्त की।

पालमपुर ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।