शाहपुर की अदिती चौधरी ने अंडर-14 दौड प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

Shahpur's Aditi Chowdhary won silver medal in under-14 race competition
शाहपुर की अदिती चौधरी ने अंडर-14 दौड प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
युवा सेवा एंव खेल विभाग द्वारा क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता अंडर-14 जो कि धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें दी गाईड पब्लिक स्कूल शाहपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा अदिती चौधरी (Aditi Choudhary) सुपुत्री रवि कुमार गॉंव व डाकघर सद्दू तहसील शाहपुर ने चार किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर अपने गांव व शाहपुर का मान सम्मान बढ़ाया है जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है।

उसे इसके लिए विभाग द्वारा एक रजत पदक एवं 5000 रू की नगद राशी से पुरस्कृत किया गया। उसके इस कार्य हेतु स्कूल की प्रधानाचार्य महोदया ने उसे बधाई दी और उसके मंगल भविष्य की कामना की। स्कूल के प्रबंधक महोदय ने भी उसे आार्शीवाद दिया और उसका मुंह मीठा करवाते हुए उसे आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः दलालों के चक्कर में आकर ना बनवाएं लाइसेंस: अनुराग

तो वहीं स्कूल द्वारा इस छात्रा को छात्रवृत्ति देने की घोषणा वार्षिक परिणाम दिवस के दिन की जाएगी। इस छात्रा को इस खेल में दूसरी कक्षा से ही प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसके पिता प्रतिदिन सुबह-शाम इसे अभ्यास करवाते हैं और इसकी कोच भी इस बच्चे में कुछ कर गुजर जाने की चिंगारी देखते है।

पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को महत्व देने का यह गाईड स्कूल का अदभुत प्रयास है और बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। इसकी इस कामयाबी से अध्यापक, छात्र एवं अभिभावक भी अत्यंत प्रसन्न है।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।