रेनबो में दो दिवसीय वार्षिक समारोह का समापन

Two-day annual event concludes at Rainbow
डॉ जेआर कश्यप ने की मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत

नगरोटा बगवां : रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां का दो दिवसीय वार्षिक समारोह 27 नवंबर 2022 को संपन्न हुआ। इस वर्ष का वार्षिक समारोह “20 ईयरज़ ऑफ़ एक्सीलेंस” पर आधारित रहा। समारोह के समापन पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ दिल्ली व हिमाचल के डायरेक्टर डॉ जेआर कश्यप ने मुख्य अतिथि तथा नगरोटा बगवां के एसडीएम मनीष शर्मा, सिटी अस्पताल कांगड़ा के एमडी डाक्टर प्रदीप मक्कड़, रेनबो इंग्लिश स्कूल दाड़ी के डायरेक्टर एमएल कश्यप, रेनबो स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य विजय कुमार व मनोहर लाल मेहता, आयूष हर्ब की एमडी पंकज सोढ़ी, दैनिक जागरण के दिनेश कटोच, निरोगाधाम क्लीनिक के एमडी मानिक सोनी, हिमाचल प्रदेश अनवेशिका के प्रमुख दिनेश शर्मा ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, रेनबो स्कूल की पहली महिला सुनीता कश्यप, डॉ छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप, सुनीता कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि को पुष्प वृंद भेंट कर उनका स्वागत किया। संस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा शिव स्तुति से किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा फ्यूजन डांस, ताल से ताल मिला आदि गानों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के चलते प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेनबो स्कूल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभुत्व जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सफलता के जिस सर्वोच्च पायदान पर हैं, यह सब स्कूल के निदेशक डॉ जेआर कश्यप की कर्मठता व मार्ग दर्शन के कारण संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें : अंडर-17 क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप: टेक्ट्रो और हिमालयन एफसी में होगा फाइनल मुकाबला

इस अवसर पर रेनबो स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के पूर्व छात्रों को व शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र, स्कूल का पहला दिन, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, एनसीसी, एनएसएस स्काउट एंड गाइड, जर्मन डांस, ब्रिटिश काउंसिल, माइक्रोसॉफ्ट शोकेस, प्रेरित आइटम निर्देशक महोदय को समर्पित, रिजल्ट और प्लेसमेंट इत्यादि गतिविधियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए।

इसके पश्चात प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गण व अन्य गणमान्य व्यक्तियों व मीडिया प्रभारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मैडल प्रदान किए गए। साथ ही सीवीएसई की दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दसवीं की हिताक्षी को 10 हज़ार, कनिका को 8 हज़ार तथा सिंचन को 5 हज़ार और बारहवीं की कनिष्का को 10 हज़ार, हर्ष को 8 हज़ार व निधीश गुप्ता को 5 हज़ार रूपए की नकद राशि रेनबो स्कूल प्रबंधन की तरफ से प्रदान की गई।

अगली प्रस्तुति छात्रों द्वारा गुजराती नृत्य गरबा के साथ की गई। इसके बाद हिम दर्शन की प्रस्तुति दी गई इन प्रस्तुतियों के चलते अब बच्चों ने हिमाचल की संस्कृति को दर्शाते हुए हिमाचली लोकनृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने अपने-अपने नृत्य के द्वारा अपनी संस्कृति व देशभक्ति से रूबरू करवाया जिसमें इन बच्चों की मेहनत झलक रही है। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़े ही आकर्षक ढंग से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इससे बच्चों में आत्म बल बढ़ता है तथा मंच पर आने का भय दूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है।

कार्यक्रम के चलते अगली प्रस्तुति जिम्नास्टिक के बच्चों द्वारा दी गई जिसमें उन्होंने अपने करतब दिखाते हुए खूब तालियां बटोरी। अंतिम प्रस्तुति स्कूली छात्रों द्वारा डांस डांस से की गई जिसका सब ने भरपूर आनंद उठाया। अंत में मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि गण, अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों व स्कूल के पूर्व छात्रों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

संवाददाता : ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।