दलालों के चक्कर में आकर ना बनवाएं लाइसेंस: अनुराग

Don't get license done by getting in the way of brokers: Anurag
दलालों के चक्कर में आकर ना बनवाएं लाइसेंस: अनुराग

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के साथ लगते पक्का भरो में हमीरपुर तहसील के चालकों के लिए ड्राइविंग टेस्ट ( Driving Test) का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 के करीब चालकों ने भाग लिया। बाइक कार स्कूटी के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुल 300 चालकों ने आवेदन किया था।

एमबीआई हमीरपुर अनुराग ने बताया कि हमीरपुर में ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 150 चालकों ने ड्राइविंग टेस्ट लिया। जिसमें 120 चालक पास पाए गए। जिनके लाइसेंस बन चुके हैं। तो, वही 30 चालक ड्राइविंग लाइसेंस में फेल हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्र का शुभांरम्भ

उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी ड्राइविंग टेस्ट के लिए आए तो अपने दस्तावेज जिनमें लर्निंग लाइसेंस, 4 नंबर फॉर्म और अप्वाइंटमेंट लेटर अवश्य होने चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करवाए गए हैं।

उन्हीं को प्रिंट करवाकर अपनी फाइल में लगाएं। वहीं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग दलालों के चक्कर में आकर लाइसेंस बनवाने की कोशिश करते हैं, इससे भी लोगों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए ही ऑनलाइन की सुविधा दी गई है। इसका लाभ ले और दलालों से बचे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।