शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्र का शुभांरम्भ

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्र का शुभांरम्भ

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी (Shaktipeeth Jwalamukhi) में आज चैत्र नवरात्रे शुरू हो गए और साथ ही हिन्दू नववर्ष का भी आज आगाज हुआ है। पहले दिन सुबह 5 बजे दरबार के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। शक्तिपीठ में सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। हिन्दू नववर्ष के चलते स्थानीय लोग भी दर्शनों को पहुंचे।

मेले के पहले दिन पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया। ज्वालामुखी मंदिर परिसर में आज विधायक संजय रत्न (MLA Sanjay Ratan), पुजारी एवं ट्रस्टी दिव्यांशु भूषण दत्त व अविनेद्र शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा व डीएसपी विकास धीमान के कर कमलों द्वारा करवाई गई।

यह भी पढ़ेंः रेड रिबन क्लब द्वारा आर्य कॉलेज की छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षण का प्रशिक्षण

इसके साथ ही शहनाई वादन की धुनों के साथ झंडा रस्म की गई और नए झंडे माता के दरबार मे चढ़ाए गए और कन्या पूजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 होमगार्ड के जवान व अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और सफाई व्यवस्था के लिए 40 अतिरिक्त कर्मी तैनात हैं।

इस पर मंदिर के पुजारी व न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा का कहना है कि आज हिन्दू नववर्ष (Hindu Navvarsh) व चैत्र नवरात्रों का शुभ आरम्भ झंडा रस्म से किया गया। ज्वाला माता विश्व में सुख शांति समृद्धि लाये और नवरात्रों पर सभी की मनोकामना पुरी करे।

एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि आज झंडा रस्म के साथ विधिवत पूजा अर्चना से नवरात्रों का आगाज किया और यही कामना करते हैं कि खुशी व समृद्धि से नवरात्र सम्पन्न हों और प्रशासन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

स्थानीय विधायक संजय रतन ने बताया कि नवरात्रों के मद्देनजर प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को यहां पर किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए और श्रद्धालुओं को हर सुविधाएं यहां मुहैया करवाई जाए। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को स्थानीय निवासियों को नवरात्रों की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।