रेड रिबन क्लब द्वारा आर्य कॉलेज की छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षण का प्रशिक्षण

रेड रिबन क्लब द्वारा आर्य कॉलेज की छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षण का प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कल हुए राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में रेड रिबन क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 80 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर हिमालयन अंतर्राष्ट्रीय शिटों रिऊ कराटे संगठन के टेक्निकल डायरेक्टर एवं मुख्य प्रशिक्षक अनिल कुमार तथा सदस्य मिस नेहा द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रकार के तरीके सिखाए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. सीमा ओहरी ने महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में समान अवसर, विशेष प्रतिनिधित्व, अधिकारों के प्रति जागरूकता, समाजिक कुरीतियों व अत्याचारों से बचाव बारे समय-समय पर विशेष प्रयासों की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ेंः 29 तारीख से पहले जमा करवाएं बिजली के बिल,नहीं तो कटेगा कनेक्शन

उसके बाद छात्राओं को आत्मरक्षा से संबंधित जानकारी देने के लिए कराटे विशेषज्ञ अनिल कुमार ने छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य का महत्व समझाया और बताया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए अच्छा स्वास्थ्य जरूरी है। उसके बाद उन्होंने प्रशिक्षक नेहा के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षण के तरीके करके दिखाएं और वहां पर मौजूद छात्राओं द्वारा उन्हें करवाया भी गया।

उन्होंने आगे बताया कि कभी भी विपरीत परिस्थिति आए तो किस प्रकार से हाथों का, उंगलियों का, बाजूओं का तथा कंधों का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाता है और अपने आप को उस मुश्किल स्थिति से आसानी से निकाला जा सकता है। सभी छात्राओं ने इन वीधियों को बड़ी लगन से सीखा और भविष्य में और अधिक जानकारी हासिल करने की इच्छा जताई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, रेड रिबन क्लब के इंचार्ज डॉ. दिलजीत सिंह व प्रो. किरण वाला तथा अन्य अध्यापक वर्ग डॉ. पीएल भाटिया, डॉ. नीरा रश्मि, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सोहन कुमार, प्रो. सुरजीत कुमार, प्रो. रीमा कुमारी, प्रो. पर्ल बक्शी, प्रो. मधुबाला, पूनम महाजन, आरजू महाजन तथा अंजना कुमारी आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।