70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा हुआ गिरफ्तार

70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा हुआ गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
बेंगलुरु पुलिस ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में 70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने की शनिवार को पुष्टि की।

अमेरिका की वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गाे में शीर्ष पद पर काम करने वाला आरोपी लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद से बेंगलुरु में छिपा हुआ था। इस संबंध में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने उसे पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद की।

 

कौन है शंकर मिश्रा
बताया जा रहा है कि शंकर मिश्रा मुंबई में रहता है और वो मल्टी नेशनल कंपनी वेल्स फारगो कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट है। वेल्स फारगो का हेडक्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें : 7 व 8 जनवरी को वर्षा व बर्फवारी का पूर्वानुमान

दिल्ली पुलिस ने उन पर यौन उत्पीड़न और अश्लीलता की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगा दिया था। एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। जैसे मामले ने तूल पकड़ा मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई भाग गया था।

आरोपी मिश्रा का दावा- महिला की शिकायत दर्ज कराने की मंशा नहीं थी
वहीं आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को महिला के कुछ संदेशों को साझा करते हुए यह दावा किया था कि उन्होंने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। वहीं शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप पूरी तरह झूठे हैं।

चौंकाने वाली एक घटना के तहत पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में मिश्रा ने नशे की स्थिति में कथित रूप से एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर कथित रूप से पेशाब कर दिया था। मिश्रा ने अपने वकीलों- इशानी शर्मा और अक्षत वाजपेयी के माध्यम से जारी बयान में कहा कि उन्होंने 28 नवंबर को ही महिला के कपड़े एवं बैग धुलवा दिये थे और 30 नवंबर को उनके पास भेज दिये थे।

क्या है मामला
पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में ‘बिजनेस क्लास में शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी सह यात्री पर कथित रूप से पेशाब कर दिया था। महिला वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा है। अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।