शेयर बाजार में आई तेजी

उज्ज्ज्वल हिमाचल डेस्क…

मिले-जुले अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई, हालांकि बाद में बाजार में अच्छी बढ़त आ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 30 अंकों की बढ़त के साथ 39,779 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाला निफ्टी 8 अंक की बढ़त के साथ 11,678.45 पर खुला।

सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स करीब 228 अंकों की बढ़त के साथ 39,977 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 73 अंकों की बढ़त के साथ 11,743 पर पहुंच गया। वैसे सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं। करीब 554 शेयरों में तेजी और 285 शेयरों में गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एनटीपीसी, नेस्ले, अल्ट्राटेक, एचसीएल, ओनएजीसी, आईटीसी, टेक महिंद्रा आदि शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, पावरग्रिड आदि शामिल रहे।