16 नवंबर से शुरु होगी शिमला-अमृतसर विमान सेवा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

एयरपोर्ट प्रबंधन के प्रवक्त्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा एवं पर्यटकों को सुगम यात्रा के दृष्टिगत शिमला-अमृतसर विमान सेवा 16 नवम्बर से शुरु की जा रही है। विमान सेवा से हिमाचल एवं पंजाब के दो बड़े शहरों के बीच यातायात में सुगमता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने अपना शैड्यूल भी जारी कर दिया है। यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार एवं शनिवार को अपने विमान का संचालन करेगा।

यह भी पढ़ेंः छात्रों के व्यक्तित्व काे निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है डीएवी कॉलेज

उन्होंने बताया कि यह विमान सेवा शिमला से प्रातः 8 बजकर 10 मिनट पर अपनी उड़ान भरेगा तथा 9 बजकर 10 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगा, वहीं अमृतसर से प्रातः 9 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरेगा और 10 बजकर 35 मिनट पर शिमला पहुंचेगा। शिमला से अमृतसर का किराया विमान कम्पनी द्वारा 1999 रुपये निर्धारित किया है। अधिक जानकारी के लिए यात्री विमानन कंपनी की अधिकारिक वैबसाईट  www.allianceair.in  या उनके ट्रैवल पार्टनर से सम्पर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें