शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेट स्कूल ने मनाया विश्व एड्स दिवस

डाडासीबाः शिवालिक इन्टरनेशनल कॉन्वेट स्कूल नंगल चौक में विद्यार्थियों द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रोल प्ले, पोस्टर, रंगोली व स्लोगनस के माध्यम से एड्स के प्रति जनता को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स से पीड़ित लोगों के प्रति समाज में अपमान, प्रताड़ना व भेदभाव समाप्त कर सौहाद्रता की भावना पैदा करना था।

इसके अलावा निबंध चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लक्षणों व उपायों को आशिमा, खुशी, अनवी, पायल, रमन, नरगिस, अक्षरा, वंशिका तथा शगुन ने रोल प्ले के द्वारा प्रदर्शित किया। अदिति, धान्या, शगुन, रिजूल व आदित्य ने पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुति दी। निबंध लेखन में वरदान, पायल तथा नेहा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

यह भी पढ़ेंः तीन दिवसीय 30वां बालविज्ञान सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने विश्व एड्स दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि कोई भी रोग होने से पहले उसका बचाव किया जा सके। उन्होंने अपने विचार पेश करते हुए एड्स के बचाव के लिए सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।

संवाददाताः ब्यूरो डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।