प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य न करवाने पर दुकानदारों ने अपने स्तर पर करवाया कार्य

एमसी शर्मा। नादौन

नगर पंचायत मैदान के अंतर्गत प्रशासन की अनदेखी के कारण मुख्य बाजार में कई स्थलों पर बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। जिनके कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। दुकानदारों की बार-बार शिकायत पर भी जब प्रशासन ने मरम्मत कार्य न करवाया तो शनिवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने अपने स्तर पर ऐसे कुछ स्थलों पर मरम्मत कार्य करवाया। सुबह अप्पर बाजार में एक चौराहे पर ऐसे ही खड्डे की चपेट में आकर एक युवती गिरकर घायल हो गई।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

दुकानदारों सोनी कुमार, यशपाल भाटिया, शिव कुमार सोनी, इंद्र मोहन सोनी, लवली ठाकुर,खन्नू राम, संजय, साहिल, तिलक व अमरजीत सिंह आदि लोगों ने मिलकर इस स्थल पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए सीमेंट सहित अन्य सामग्री मंगवाकर स्वयं ही इन्हें भरा। दुकानदारों ने बताया कि इस स्थल पर पहले भी कई वृद्ध, बच्चे व महिलाएं गिरकर घायल हो चुके हैं। जिसके बारे कई बार प्रशासन को सूचना दी गई परंतु कोई समाधान नहीं किया गया। ऐसी बेरुखी के बाद दुकानदारों ने अपने स्तर पर ही इस स्थल को ठीक करवाया। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्षा रीना देवी ने बताया कि अन्य स्थलों पर मरम्मत कार्य करवाने का आदेश दे दिए गए हैं।