सफाई कर्मी नहीं आने पर सड़क किनारे फेंक रहे दुकानदार कूड़ा

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन ज्वालामुखी एनएच किनारे बसे दुकानदारों ने नगर पंचायत से मांग की है कि उनकी दुकानों से भी रोजाना सफाई कर्मचारी कूड़ा एकत्रित करें। स्थानीय दुकानदारों विवेक, संजीव, राजकुमार, चौहान ,संजीव , कुलदीप आदि दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह से पूरे बाजार में सफाई कर्मचारी रोजाना दुकानों पर जाकर कूड़ा एकत्रित करते हैं, उसी प्रकार रोजाना उनकी दुकानों से भी सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा एकत्रित किया जाना चाहिए। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें एनएच किनारे दोनों तरफ स्थित हैं, परंतु उनकी दुकानों पर सफाई कर्मी नहीं आते हैं जिसके कारण मजबूरन उन्हें दुकानों का कूड़ा करकट सड़क किनारे फेंकना पड़ता है, जिससे गंदगी फैलती है।

वहीं सड़क किनारे बनी नाली में कूड़ा फेंकने से यह नाली बंद हो जाती है और नाली बंद होने से गंदे पानी की निकासी बंद हो जाती है जिससे ना केवल प्रदूषण फैलता है बल्कि अक्सर बदबू आती रहती है। उन्होंने कहा कि उनके समस्याओं के समाधान के लिए यह आवश्यक है कि यदि सफाई कर्मी मुख्य बाजार की तर्ज पर उनकी दुकानों से भी कूड़ा एकत्रित कर लें तो दुकानदारों को काफी राहत महसूस होगी और इससे ना तो गंदगी फैलेगी और ना ही बदबू के समस्या रहेगी। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने कहा कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।