झूठी गारंटियां देकर जनता को ठगने वाली कांग्रेस को दिखाया आइना: भाजपा

भाजपा विधायक पवन काजल, ठाकुर रणवीर सिंह निक्का बोले शिमला के धरना-प्रदर्शन में भाजपा ने उठाई जनता की आवाज

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
शिमला में भाजपा का धरना प्रदर्शन, जनता से कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों व गारंटियों के खिलाफ था। सरकार के दस माह के कार्यकाल में ही जनता वर्तमान सरकार की कारगुजारियों को भांप चुकी है। ऐसे में भाजपा ने जनता की आवाज बनते हुए शिमला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांगड़ा के विधायक पवन काजल और नूरपुर के विधायक ठाकुर रणवीर सिंह निक्का ने यह बात बुधवार को जारी संयुक्त प्रेस बयान में कही।

भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटियों के नाम पर जनता से धोखा किया है। जनता अभी से ही सरकार से परेशान है, ऐसे में कांग्रेस को जनता को जवाब देना चाहिए कि जो गारंटियां दी गई थी, उन्हें कब पूरा किया जाएगा। कांग्रेस की झूठी गारंटियों के चलते ही प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है, जबकि अब कांग्रेस सरकार गारंटियों के विषय से भागने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: 5 नवंबर को हिमाचल में होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

भाजपा नेताओं ने कहा कि जनता की आवाज उठाना, विपक्ष का काम है, उसी दायित्व को निभाते हुए सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए शिमला में हजारों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। बेरोजगारी, महंगाई के नाम पर सरकार ने जनता को छला है, जबकि केंद्र ने रसोई गैस कीमतों में कटौती करके जनता को राहत प्रदान की है। पारदर्शी प्रशासन देने का दावा करने वाली सुक्खू सरकार के 10 माह के कार्यकाल में बिगड़ी कानून व्यवस्था के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी घटनाएं शांतिप्रिय हिमाचल में दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें