नादौन कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी के बारे किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में बी बी ए एवं बीसीए विभाग के द्वारा एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें इकबाल मैनेजिंग डायरेक्टर न्यू कैन इंटरनेशनल स्टडीज इमीग्रेशन ऑफिस चंडीगढ़ ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उनके वक्तव्य का मुख्य विषय इमीग्रेशन व वीजा से संबंधित था और साथ में इमीग्रेशन पर वीजा में होने वाले फ्रॉड के ऊपर भी विद्यार्थियों से जानकारी सांझा की।

इस दौरान विद्यार्थियों को स्टडी वीजा के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई और विषय की बारिकियों से अवगत करवाया गया।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गौतम ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बी बी ए एवं बीसीए कोऑर्डिनेटर प्रो रविकांत एवं डॉक्टर रितिका जाम्वाल, विभाग के समस्त विद्यार्थी व टीचिंग स्टाफ के प्रो परविंदर, प्रो. सबीन पुरी, प्रो. अशोक, प्रो. कुसुम, प्रो. इति व प्रो. राजेश मौजूद रहे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें