सिरमौर हादसा : पलभर में मातम में बदलीं शादी की खुशियां

चमेल देसाईक । सिरमौर

सिरमौर जिले के दुर्गम टिंबी-मिल्ला सडक़ मार्ग पर पशोग गांव में हुए सडक़ हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस भयावह हादसे में किसी ने अपना लाल खोया तो किसी के माथे का सिंदूर मिट गया। घुप अंधेरे में पसरे इस सन्नाटे में परिजनों की चीख पुकार सुनकर हर किसी के आंसू निकल रहे हैं। पशोग सडक़ हादसे ने पूरे गिरिपार को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में चढेऊ निवासी अनिल कुमार (38), इंदर सिंह (44), यश(12), प्रवेश (18), सुरेश (19), प्रवेश (17) और नीरज (17) के अलावा कांटो भटनोल के बंटी (16) और लालूग के कुलदीप (20) शामिल हैं। कुलदीप ने पांवटा अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार  ग्रामं पंचायत शिल्ला के गांव चढ़ेऊ से ग्रामं पंचायत भकरास के गांव भाटयूडी दुल्हन लेने बारात पहुँची थी, वापसी में पिकअप गाड़ी नम्बर एच17 सी- 4137 अचानक ब्रेकफेल हो गई और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।  समूचे गिरिखण्ड में शौक का माहौल है खुशियां पलभर में दुखो का पहाड़ लेकर आई है खूनी सड़क ने एक साथ 9 चिराग भुजा दिए है। उलेखनीय है कि टीम्बी-मिल्ला मार्ग पर यह पहला हादसा नही है बल्कि इससे पहले सड़क दुर्घटनाएं दर्जनों जिंदगियां लील चुकी है सड़क के तीखे मोड़ लोगो की जिंदगियों पर भारी पड़ रहे है। शिलाई विधानसभा विधायक हर्षवर्धन चौहान, एसडीएम शिलाई राकेश सिंघा, डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर सिंह में मौका का निरीक्षण किया है तथा दुर्घटना में मृतक होने व्यक्तियों के परिजनों को संतवनाएँ देखर विश्वास दिलाया है कि दुःख की घड़ी में वह परिजनों के साथ खड़े है। शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार फोरी राहत दी गई है।  डीएसपी पावटा साहिब वीरबहादुर सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ नड्डा ने भी जताया दुख

जिला सिरमौर के शिलाई में टिम्बी- मिल्ला लिंक मार्ग सडक़ दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक प्रकट किया है, मोदी ने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट करके लिखा है कि हिमाचल के उपमंडल शिलाई में हुई दर्दनाक दुर्घटना दु:खद है, देश की संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ है प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की बात कही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ट्विट किया है कि शोकाकुल परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं है, घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले ऐसी कामना करते है, सडक़ दुर्घटना में 9 लोगो की मृत्यु होने की सूचना से मुझे गहरा दु:ख पहुँचा है, घायल लोगो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है।

प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने ट्वीट किया है कि दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं है, दु:खद समय पर परिजनों के साथ खड़े है, परिजनों की हरसम्भव सहायता की जाएगी, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति व शोकग्रस्त परिवारों को असहनीय दर्द सहन करने की शक्ति प्रदान करें।