चिंतपूर्णी में दीवारों पर लिखे हिमाचल बनेगा खालिस्तान के नारे

उज्ज्वल हिमाचल। चिंतापूर्णी

तीर्थस्थल चिंतपूर्णी में खालिस्तान समर्थकों ने दो जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में विवादित नारे लिखे हैं। असमाजिक तत्वों द्वारा चिंतपूर्णी के तलवाड़ा बाइपास पर यह करतूत मंगलवार देर रात की गई लगती है। एक जगह दो बंद दुकानों के शटर पर ये नारे लिखे गए हैं। यह क्षेत्र जिला कांगड़ा के अधीन आता है, वहीं, इसी मार्ग पर कुछ दूर आगे जाके सड़क की दीवार पर भी इसी तरह के नारे लिखे गए हैं।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया वीडियो नारे स्प्रे पेंट से लिखे गए प्रतीत होते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, जिला उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने इस सारे मामले की गहनता से जांच करवाने की बात कही है। इन नारों के लिखने की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो के साथ संदेश भी जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः विद्युत ठेकेदारों के इस ऐलान के बाद अंधेरे में होगा हिमाचल

वाहे गुरूजी का खालसा, वाहे गुरू की फतह। आज पंजाब को आजाद करवाने वाले सिंहो ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के चिंतपूर्णी मंदिर के बाहर ‘भिंडरावाले जिंदाबाद’, ‘हिमाचल बनेगा खालीस्तान’ और ‘हिमाचल हिस्सा है खालीस्तान का’ के नारे लिख दिए हैं।

संवाददाताः गौरव सैठी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें