स्केच आर्टिस्ट विशाल सिंधी ने एसएमआई कांगड़ा के डायरेक्टर डॉ संदीप महाजन का स्केच बना कर किया भेंट

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा शहर के रहने वाले स्केच आर्टिस्ट विशाल सिंधी ने आज जिला कांगड़ा के एस एम आई आंखो के अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संदीप महाजन को उनका स्केच बनाकर भेंट किया। वहीं इस मौके पर डॉ संदीप महाजन ने स्केच की तारीफ करते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में भी इस आर्ट को बढ़ावा मिलना चाहिए। स्केच आर्टिस्ट विशाल सिंधी ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल का स्केच बनाकर भी उन्हें वह भेट कर चुके हैं। इससे पहले उपायुक्त रह चुके डॉ राकेश प्रजापति का स्केच बनाकर भी विशाल ने उन्हें भेंट किया था।

एसपी विमुक्त रंजन का स्केच और एसडीम कांगड़ा जतिन लाल का स्केच बनाकर और साथ में कांगड़ा में एसडीम रहे अभिषेक वर्मा का स्केच बनाकर भी विशाल उन्हें भेंट कर चुके हैं। इसके साथ ही कांगड़ा के डीजीपी रहे संतोष पटियाल को उनका स्केच बनाकर भेट कर चुके है। विशाल सिंधी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था और व कुछ न कुछ कागज पर उकेरते रहते थे समय बीतता चला गया और उनकी इस कला में भी निखार आता गया।

विशाल ने बताया कि इस कला में निखार लाने में उनके चाचा राज सिंधी ने एक अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि इस स्केच आर्ट की कई बारीकियों को उनके चाचा ने समझया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अभी तक 40 स्केच तैयार किए जा चुके है और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, महिंद्र सिंह धोनी, गुरु गोविंद सिंह जी, सलमान खान , बाहुबली , दारा सिंह का हनुमान जी के किरदार में बना हुआ स्केच, और बेटियां फाउंडेशन की संस्थापक डॉ ज्योत्सना जैन, ब्रजेश्वरी देवी मंदिर व अन्य कई स्केच तैयार किये जा चुके है।