…तो क्या इन जगहों पर लगेगा लॉकडाउन

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश के बाकी हिस्सों की तरह गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अभी तक करीब पांच सौ लोग कोरोना की गिरफ्त में आ रहे थे, लेकिन रविवार को इनकी संख्या एकदम दो हजार तक पहुंच गई। फिलहाल राज्य में कोरोना के 2400 और ओमीक्रोन के 63 मामले सामने आए हैं। शनिवार रात तक 577 कोरोना के केस सामने आए, जबकि ओमीक्रोन के 40 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। राज्य में फिलहाल ओमीक्रोन के एक्टिव केस 23 हैं। सभी सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के आदेश जारी किए गए हैं।

हरियाणा सरकार ने कहा है कि यदि उद्योगपति, व्यापारी और संस्थागत प्रतिष्ठान चलाने वाले लोग सहयोग करेंगे तो लाकडाउन की नौबत नहीं आएगी। उन्हें अपने यहां कर्मचारियों को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन कराने के लिए प्रेरित करना होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अलग-अलग बैठकें लेकर पूरे राज्य में अलर्ट कर दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

रविवार को कोरोना की जांच के लिए 33 हजार 841 सेंपल लिए गए। 1644 लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। रविवार को एक लाख सात हजार 196 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें पहली डोज लगवाने वाले 39 हजार 423 लोग और दूसरी डोज लगवाने वाले 67 हजार 773 लोग शामिल हैं। प्रदेश में पहली डोज लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा 98 और दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा 71 प्रतिशत पर पहुंच गया है।