सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए तहसीलदार ने संभाला मोर्चा 

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर 
कोविड 19 के बचाव के लिए जितना मास्क पहनना जरूरी है, उतना ही एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाना भी। जिसके लिए सरकार ने भी गाइडलाइन जारी करते हुए घर से बाहर निकलते समय हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है, तो वहीं एक-दूसरे के बीच कम से कम दो गज की दूरी बनाने के भी निर्देश दे रखे हैं। इस सब के बाबजूद भी उपमंडल फतेहपुर की जनता इनका पालन करना अपनी शान के खिलाफ समझ रही है या ज्यों कहें कोविड 19 को हल्के में लेते हुए इसे व्यापक स्तर पर कहर बरपाने के लिए निमंत्रण दे रही है।
ऐसा ही नजारा मंगलवार को तहसील कार्यालय फतेहपुर व वकीलों के चैम्बर में देखने को मिला। जहां लोग साथ में खड़े सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते पाए गए। वहीं, जब इस पर तहसीलदार फतेहपुर सुरेश कुमार के साथ बात की तो उन्होंने कहा, कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। फिर भी लोग अपील को नहीं मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए तहसील कार्यालय में एक कर्मी की तैनाती करने के मौखिक निर्देश दिए हुए हैं। वहीं मौजूदा स्थिति को भांपते हुए खुद तहसीलदार ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व तहसील परिसर में बैठे वकीलों व अन्य को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के भी निर्देश दिए।