सुक्खू सरकार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय

Some important decisions were taken in the cabinet meeting chaired by the Sukhu government
सुक्खू सरकार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय

उज्जवल हिमाचल। शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी (शराब) नीति को मंजूरी देने का निर्णय लिया है। शराब के ठेकों की नीलामी से सरकार को 15 से 20 फीसदी ज्यादा आय होगी।

हिमाचल सरकार ने कैबिनेट में पानी पर सेस लगाने का निर्णय लिया है। जिसका असर हिमाचल के नदी नालों में बनी विद्युत परियोजनाओं पर पड़ेगा। इससे सरकार को एक हज़ार करोड़ से ज्यादा की आमदनी होगी। हिमाचल में 10 हजार 999 मेगाबॉट के 172 बिजली प्रोजेक्ट है।

यह भी पढ़ेंः घर के दो भाइयों की अचानक मौत से परिजनों में माहौल गमगीन

सरकार नई बसों की खरीददारी करेगी। हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कैबिनेट में विस्तृत रिपोर्ट लाकर फैसला लिया जायेगा। मार्च माह में 200 एचआरटीसी की बसें कंडम हो रही है। इसके अलावा 15 साल पुराने वाहन भी खत्म हो रहे है। जिसको देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने पर विचार किया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।