कुछ लोग CAA को लेकर लोगों को भड़काने का कर रहे काम : एसएम अकरम

CAA का विरोध केवल राजनीति

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सीएए को लेकर किए जा रहे विरोध को राजनीति करार दिया है। शिमला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित किए जा रहे मोदी मित्र स्नेह संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुसलमान और अल्पसंख्यक का CAA से कोई लेना देना नही है। CAA किसी को बेदखल करने को नहीं हैं।

एसएम अकरम ने कहा कि कुछ लोग CAA को लेकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से हालत सही नही होने के कारण लोग यहां आए थे। कई वर्षों के बाद भी उन्हें राष्ट्रीयता नही मिल पाई है वे आज परेशान हैं। उन्हे नागरिकता दी जाएगी। मुस्लिम और अल्पसंख्यकों का इससे कोई संबंध नहीं हैं,लेकिन कुछ लोग राजनीति कर बरगलाने का काम कर रहे हैं। वन्ही उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी देशों से भी मुसलमानों को यहां बुला लेंगे तो CAA की भी जरूरत नहीं है फिर तो अखंड भारत हो जाएगा।

वहीं शिमला में आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी मित्र स्नेह संवाद कार्यक्रम को लेकर एस एम अकरम ने कहा कि देशभर में मोदी मित्र स्नेह संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। जो लोग राजनीति से दूर हैं उन्हें राजनीति में शामिल कर मोदी। मित्र बनाया जा रहा है। अध्यापक, वकील, सरकारी कर्मचारियो को जोड़कर आने अल्पसंख्यक नस्लों को दसवीं बारहवीं के बाद देश की उन्नति के लिए सही दिशा में जाकर भविष्य उज्जवल कर सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें