कांगड़ा : चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार, बिगड़ रही सेहत व शहर की सूरत

कांगड़ा में देर रात को निकलते हैं कूड़ा फैलाने वाले मसीहे

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा शहर में तहसील चौक में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कई लोग अपना पूरा कूड़ा सड़क पर तहसील चौक में एक किनारे रख जाते हैं और यह दौर हर रोज रात 9:00 बजे के बाद शुरू हो जाता है। यह लोग लाखों रुपए की गाड़ियों में आकर तहसील चौक के पास खाली पड़ी जगह पर कूड़ा रख जाते हैं। अक्सर यह लोग अपनी गाड़ियों में कईं बायो डिग्रेडेबल लिफाफो में भरकर कूड़ा लेकर देर रात यहां पहुंचते हैं और चुपचाप कूड़ा रखकर निकल जाते हैं यदि कोई व्यक्ति उन्हें ऐसा करने से रोकता है तो उनसे बहस करने भी यह लोग लग जाते हैं। इन लोगों के पास एक दो नहीं बल्कि आठ से दस कूड़े के लिफाफे गाड़ियों में भरे होते है।

एक ऐसा ही मामला पिछले कल देखने को मिला जब दो व्यक्ति अपनी कार पर आकर यहां कूड़ा फेंकने पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी पर ही बैठा रहा जो की गाड़ी चला रहा था। जबकि साथ बैठा व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकल कर एक-एक कर 8 बैग कूड़े के तहसील चौक में खाली पड़ी जगह पर फेंक कर चला गया। हैरान करने वाली बात तो यह थी कि नगर परिषद का कूड़ा इकट्ठा करने वाला पड़ा ट्रक भी वहां बिल्कुल साथ ही खड़ा था जिन पर उन्होंने कूड़ा डालना वाजिब नहीं समझा। उनके जाने के बाद बेसहारा जानवरों ने वह कूड़ा तरासना शुरू किया। वह उसमें से खाने के लिए मुंह मारना शुरू कर दिया। लोग अपनी जिम्मेदारियां ना निभाते हुए बाद में नगर परिषद व उनके कर्मचारियों को दोष देते हैं कि वह ठीक से कूड़ा सड़को से नही उठाते, जबकि नगर परिषद के सफाई कर्मी अपना काम दो समय सुबह व शाम पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ शहर में करते है।

 

इसके बावजूद शहर के बाहर से देर रात कुछ लोग लाखों की गाड़ियों में आकर इस तरह खुले में कूड़ा फेंक जाते है। यदि यह लोग साथ लगे नगरपरिषद के खुले ट्रक, टेंपो में कूड़ा डाले तो नगरपरिषद के सफाई कर्मियों को भी साफ सफाई करने में आसानी होगी क्योंकि रात भर बेसहारा पशुओं द्वारा इन कूड़ो के लिफाफो को खाने की तलाश में बिखेर दिया जाता है और सुबह तक तहसील चौक में इस खाली पड़ी सड़क में चलना तक मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद अध्यक्षा रेणु शर्मा ने बताया कि नगर परिषद कांगड़ा द्वारा ऐसे व्यक्तियों के समय-समय पर कूड़ा फैलाने के चलते भारी जुर्माने भी किए जाते हैं लेकिन फिर भी इन लोगों को कूड़ा फैलाने में शर्म नहीं आती।

कूड़ा फैलाने वाले व्यक्तियों के वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेज सकते हैं

नगर परिषद को ऐसे व्यक्तियों के वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेज सकते हैं ताकि ऐसे कूड़ा फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ समय पर कार्यवाही की जा सके व उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि तहसील चौक में खाली पड़े स्थान पर शाम छह बजे के बाद कूड़े की खाली गाड़ी लगा दी जाती है ताकि लोग सड़कों पर कूड़ा ना फेंके यह गाड़ी सुबह 7:00 बजे तक उसे स्थान पर रहती है बाबजूद इसके कांगड़ा शहर के बाहर से भी साथ लगती पंचायतों के कुछ लोग इस खाली स्थान पर ढेर सारा कूड़ा फेंक जाते हैं। जबकि साथ ही कूड़े की खाली गाड़ी मौजूद रहती है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें