हिमाचल को टी.वी मुक्त करने के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बीएमओ तियारा संजय भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1 अगस्त से 31 अगस्त तक टीवी मुक्त हिमाचल विशेष अभियान के तहत एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में बीएमओ तियारा स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा लोगों के घर घर जाकर टी.वी को खत्म करने की मुहिम चलाई जाएगी।

जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक घर घर जाकर लक्षण दिखने वाले लोगों के टी.वी टेस्ट करेंगे। यदि किसी व्यक्ति में यह बीमारी पाई जाती है तो उसे घर पर ही मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

दवाई के साथ-साथ उस व्यक्ति को अच्छा खानपान भी प्राप्त हो सके इसके लिए सरकार द्वारा इस बीमारी वाले लोगों के लिए जो सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है उसके संबंध में भी उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी। जिससे वह भोजन के साथ साथ उचित डाइट भी ले सके।

उन्होंने बताया कि इस बीमारी के होने का मुख्य कारण लोगों में जानकारी का अभाव होना है। क्योंकि अधिकतर लोग समय रहते सही जानकारी नहीं होने के कारण इलाज नहीं ले पाते हैं। जिस कारण वे अपने जीवन को खतरे में डालते हैं। यदि लोगों को इस बीमारी के प्रति सही जानकारी दी जाए और समय रहते उन्हें इलाज की सुविधा प्राप्त हो जाए तो इस बीमारी से वह पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं।

उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति में इस बीमारी वाले लक्षण दिखते हैं। तो वह लोग इस से डरे नहीं घबराएं नहीं बल्कि स्वयं आगे आकर अपना टेस्ट करवाएं। समय पर इलाज की सुविधा निशुल्क प्राप्त करके अपने जीवन को भी बचाएं। आज के समय में इस बीमारी का पूरी तरह से इलाज संभव है बस समय रहते इसे पहचान कर उपचार लेने की जरूरत है।