सृष्टि पांडे ने अंब में बतौर डीएसपी का कार्यभार संभाला

ज्योति स्याल। ऊना

जिला ऊना अंब में सृष्टि पांडे ने अंब में बतौर डीएसपी का कार्यभार संभाला है। सृष्टि पांडे मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है और अभी ही सृष्टि पांडे आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनको पहला सेवा कार्यभार देव भूमि हिमाचल प्रदेश में करने को मिला है और उनका मुख्य उद्देश्य है कि अपने अधिकारी क्षेत्र में नशा माफिया को जड़ से खत्म करना और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना और बहुत सी महिलाएं जागरूकता के अभाव में चारदीवारी में रहकर जुल्म सहती रहती है।

सृष्टि पांडे ने अब समाज को एक संदेश दिया। लोग पुलिस से डरे नहीं, बल्कि पुलिस का सहयोग करें। पुलिस उनके साथ मिलकर क्षेत्र से अपराध खत्म करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस एक जॉब नहीं एक सर्विस है। हम एक जगह आए हैं, तो हमारे लिए जनता मायने रखती हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को क्राइम या कोई भी जानकारी देनी हो, तो वह सीधे उनके कार्यालय में दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।