सोलन में प्रदेश सरकार कर रही भेदभाव की राजनीति : धनीराम शांडिल

press confroness

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन के विधायक डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने प्रदेष सरकार पर सोलन के साथ भेदभाव करने का अरोप लगाया है। शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार सोलन का विकास करने में पूरी तरह से विफल रही है। वहीं सोलन नगर निगम के सोलन में सौ रूपये पानी देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था लेकिन दबाव की राजनीति के चलते वह एक अधिकारी ने नामंजूर कर दिया। उन्होंने कहा कि काॅग्रेस नगरनिगम के तहत आने वाले लोगो को अवश्य 100 रूपए पानी का बिल का प्रस्ताव मंजूर करवायेंगे चाहे उन्हें आंदोलन का रास्ता भी अपनना पड़े।

बात करते हुए विधायक धनीराम शांडिल ने बताया कि संवैधानिक तरीके से सरकार को पानी के सौ रूपये बिल का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन भेदभाव के चलते इसे नामंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक तरीके से पास बिल में खलल डालना सरकार के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी ध्याना अर्कषण में इस मसले को अवश्य उठायेंगे। गौरतलब है की नगर निगम चुनावो में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 100 रुपए के हिसाब से पानी देने की बात कही थी अब दस महा बिट जाने के बाद भी कांग्रेस सोलन की जनता को पानी देने में असफल रही है।