किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टकोली में 4 माह से जारी टोल फ्री करने का संघर्ष हुआ समाप्त

डीसी मंडी के आश्वासन के बाद युवा संघ टकोली ने खत्म किया धरना प्रदर्शन

Struggle to make toll free on Kiratpur-Manali forelane in Takoli for 4 months ends

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला की ग्राम पंचायत टकोली में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टोल मुक्त करने की मांग को लेकर युवा संघ टकोली द्वारा जारी धरना प्रदर्शन शुक्रवार को उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। बता दें कि युवा संघ टकोली पिछले चार महीनों से रात-दिन टकोली में टोल मुक्त करने के लिए धरने पर बैठा हुआ है।

युवा संघ टकोली ने जिला प्रशासन एनएचएआई तथा पूर्व की भाजपा सरकार तथा वर्तमान में कांग्रेस सरकार से टकोली पंचायत को टोल मुक्त करने के लिए कई बार वार्ता की तथा पत्राचार भी किया।

लेकिन उन्हें आज तक कोई उचित समाधान नहीं मिल पाया। इसलिए ग्राम पंचायत टकोली के ग्रामीण युवा संघ के बैनर तले निरंतर चार महीनों से टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे रहे। शुक्रवार को उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधुरी ने स्वयं धरना स्थल का दौरा किया। उन्होंने युवा संघ के सदस्यों तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का उचित समाधान निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सिलेंडर के दाम बढ़ने पर नरेश चौहान ने किया केंद्र पर वार बोले-:नॉर्थ ईस्ट में चुनाव खत्म हुए ऐसे में महंगाई की किश्त आना लाज़मी

इस अवसर पर उनके साथ एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी, एसडीएम बालीचौकी सिद्धार्थ आचार्य भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभा स्थल पर युवा संघ टकोली के प्रधान प्रेम सिंह, पंचायत प्रधान सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान शारदा शर्मा, पूर्व प्रधान कुर्म दत्त शर्मा, पूर्व उपप्रधान नारायण ठाकुर , तथा ग्राम पंचायत टकोली के सैकड़ो ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।