क्‍लास में मोबाइल लाने पर रोका तो छात्र ने शिक्षक को जड़ दिया थप्पड़

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के एक सरकारी स्कूल में कक्षा में मोबाइल लाने पर डांटने से आहत बारहवीं कक्षा के छात्र ने अध्यापक को थप्पड़ जड़ दिया। मामूली कहासुनी के बाद छात्र ने अध्यापक पर हाथ उठा दिया। इस बारे में ही स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गई लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को भी सूचित भी किया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

थप्पड़ कांड के बाद बिगड़े माहौल को शांत करवाने में स्कूल प्रबंधन पूरी तरह जुट गया। मामले को दबाने के प्रयासों के बीच यह खबर क्षेत्र में फैल गई। स्कूल की साख को बचाने के लिए दोनों पक्षों में सुलह करवाने की कवायद लगातार चलती रही। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती स्कूल प्रबंधन ने मामला शांत करवा लिया था। हालांकि किसी छात्र द्वारा शिक्षक को थप्पड़ जड़ने का हमीरपुर जिला में यह पहला मामला है। वहीं, छात्र भी उदंड स्वभाव का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र मोबाइल लेकर स्कूल पहुंच गया। वोकेशनल विषय के शिक्षक ने छात्र को मोबाइल स्कूल लेकर आने पर आपत्ति जताते हुए डांट दिया। इसके बाद छात्र घर से अपने परिजनों को लेकर स्कूल पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इसी बीच इस छात्र ने वोकेशनल विषय के शिक्षक पर हाथ उठा दिया। छात्र द्वारा शिक्षक पर हाथ उठाने के बाद माहौल पूरी तरह गंभीर हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बात पुलिस तक जा पहुंची। हालांकि जब तक पुलिस मौके पर जाकर ब्यान कलमबद्ध करती मामले को स्कूल प्रबंधन के हस्तक्षेप से सहमति से सुलझा लिया। माना यह भी जा रहा है कि छात्र द्वारा माफी मांग लेने के बाद स्कूल की साख को बचाने के लिए मामला पुलिस में दर्ज नहीं करवाया गया।

उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र ने कहा कि स्कूल में छात्र ने शिक्षक पर हाथ उठाया है इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं मिली है। इस बारे में स्कूल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी। इस मामले की चर्चा जरूर ध्यान में आई है। अगर ऐसा हुआ होगा तो यह सही नहीं है। छात्रों को गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए।