एक ऐसी चमत्कारी बूटी जिससे मिलता है इन रोगों से छुटकारा

Such a miraculous herb that gets rid of these diseases
एक ऐसी चमत्कारी बूटी जिससे मिलता है इन रोगों से छुटकारा

नूरपुर:- नूरपुर हर साल की तरह इस साल भी वैद्य अमीचन्द के बेटे डाक्टर चन्द्रेश्वर गुप्ता इस माह की शरद पूर्णिमा पर पुराने से पुराने दमे की दवा व एर्लजी की बीमारी हेतु दवाई अपने सुख सदन क्लीनिक धमेटा रोड पर स्थित जसूर मेें निःशुल्क देगें।

यह जानकारी नूरपुर में डाक्टर चन्द्रेश्वर गुप्ता ने देते हुुए कहा कि इस रोग के निदान के लिए एक किस्म की देसी चमत्कारी बूटी का उपयोग किया जाता है। इस चमत्कारी बूटी के माध्यम से दवाई तैयार की जाती है।

जिसका सेवन अगले दिन किया जाता है। पूर्णिमा की रात को खीर में इस चमत्कारी बूटी को मिला कर चांद की किरणों की रोशनी में कांस्य के बर्तन में सारी रात आसमान के नीचे रख कर तैयार किया जाता है।

यह खबर पढ़ेंः- IAF देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को करेगी अपने बेडे में शामिल

उसके बाद मरीज को सेवन के लिए दी जाती है। यह सेवा काफी सालों से हमारा परिवार हर शरद पूर्णिमा पर करता है। इस बूटी को सेवन से काफी मरीज भी ठीक हुुए है। खीर के लिए गाय के दूध का उपयोग किया जाता है।

पुराना नजला, पुरानी खांसी में भी यह बूटी उपयोगी सिद्ध हुई है। खीर खाने से पहले रोगी को सोना नहीं चाहिये। इस बार रविवार 9 अक्तूबर 2022 को इस दवाई का सेवन होगा। दवाई के सेवन से करने के लिए पूर्णिमा से पहले देसी चमत्कारी बूटी वाली दवाई लेनी होगी।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।