चैकडैम में मिला कोरोना पॉजिटिव महिला का शव

उज्जवल हिमाचल।  कांगड़ा

जिला में पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत दौलतपुर के डगियाल गांव में बुधवार को एक 62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला का शव चैकडैम से बरामद हुआ है। महिला के घर में न होने के बाद उसकी तलाश शुरू की थी, जिसके बाद ग्रामीणों को शव चैकडैम में औंधे मुंह गिरा हुआ मिला था। मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस ने परिजनों सहित स्थानीय लोगों के ब्यान भी कलमबद्ध किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार डगियाल की महिला अपनी बहु तथा पोती के साथ घर में रहती थी। उसका बेटा बद्दी में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला सहित उसकी बहु तथा पोती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद से वह होम आईसोलेशन में रह रही थी। बुधवार को महिला की बहु ने जब अपनी सास को कमरे में नहीं पाया तो उसकी तलाश शुरू कर दी। आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई।

जिसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई तथा घर से लगभग 200 मीटर दूर महिला का शव वहां पर बने चैकडैम में औंधेमुंह गिरा हुआ पाया गया। क्यास लगाए जा रहे हैं कि महिला स्वयं तथा परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से तनाव में चली गई थी।

ऐसे में महिला द्वारा आत्महत्या की गई। हालांकि मौत कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उधर, पुलिस थाना कांगड़ा के प्रभारी भरत भूषण ने बताया कि दौलतपुर के डगियाल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत की सूचना मिली थी। महिला का शव चैकडैम में औंधेमुंह गिरा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। महिला के मौत कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।