सुक्खू सरकार कर रही मंडी के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार: जयराम

मंडी को नहीं मानती है सुक्खू सरकार प्रदेश का हिस्सा

Sukhu government is doing discrimination with Mandi

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार मंडी जिला के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार को मंडी प्रदेश का हिस्सा नहीं लग रहा है। यह आरोप सोमवार को मंडी जिला मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (jairam thakur) ने सरकार पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो गया है।

इसमें विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कांग्रेस के तीन माह के कार्यकाल में ही बड़े मुद्दे उठाने का मौका मिला है। आम तौर पर पहले सत्र में ऐसा नहीं होता है। जयराम ने कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार मुख्यमंत्री व सरकार का रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है और यहां पर पूर्व सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी प्रोजेक्टों को बंद करना न्याय संगत नहीं है। प्रदेश सरकार के इस प्रकार के व्यवहार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस सरकार की चुनावों के समय की गई घोषणाएं महज अफवाहः इंदु गोस्वामी

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने के लिए साजिश रच रही है। 35 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा 17 अप्रैल से है और अभी तक यूनिवर्सिटी (university) के पास कोई अधिकारी नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा एक साल पुरानी यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस को मंडी की जनता ने समर्थन नहीं दिया तो इस कारण जिला की अनेदखी करना जायज नहीं है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।